बिहार में कोरोना विस्फोट, सात माह बाद कोरोना संक्रमित 2174 नए पेशेंट मिले, तीन की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच करीब साढ़े सात माह बाद सर्वाधिक 2174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई। इसके पूर्व 23 अगस्त को 2274 नए संक्रमित मिले थे। राज्य में पिछले 24...

offline
बिहार में कोरोना विस्फोट, सात माह बाद कोरोना संक्रमित 2174 नए पेशेंट मिले, तीन की मौत
Sunil Abhimanyu पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो 
Sat, 10 Apr 2021 6:57 AM

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच करीब साढ़े सात माह बाद सर्वाधिक 2174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई। इसके पूर्व 23 अगस्त को 2274 नए संक्रमित मिले थे। राज्य में पिछले 24 घंटे में 90 हजार 751 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में 318 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 9357 हो गयी और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.03 फीसदी रही। 

पटना सहित चार जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले 
राज्य में पटना सहित चार जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 661 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि गया में 193, भागलपुर में 163 और मुजफ्फरपुर में 106 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इनके अतिरिक्त भोजपुर में 50, जहानाबाद में 73, मुंगेर में 70, नालंदा में 53, पूर्णिया में 58, सहरसा में 52, समस्तीपुर में 58 और सारण में 71 नए संक्रमितों की पहचान की गई। शेष जिलों में 50 से कम नए संक्रमितों की पहचान हुई। 

2 लाख 76 हजार अबतक हो चुके हैं संक्रमित 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2 लाख 76 हजार 04 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 65 हजार 048 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अबतक 1598 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

 
 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Corona In Bihar Bihar Corona News Update Worrying Situation In Bihar Corona Explosion In Bihar
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें