अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर किया जागरूक

पीडीडीयू नगर। रेल प्रशासन गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया। इस दौरान दुर्घटना रोकने को क्रासिंग से गुजरने वालों को जागरूक...

offline
अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर किया जागरूक
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , चंदौली
Fri, 11 Jun 2021 3:22 AM

पीडीडीयू नगर। रेल प्रशासन गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया। इस दौरान दुर्घटना रोकने को क्रासिंग से गुजरने वालों को जागरूक किया जाएगा। वही लापरवाही करने पर संभावित घटना से अवगत कराया।

डीआरएम राजेश पांडेय के निर्देश पर गुरुवार को मंडल में स्थित रेलवे क्रासिंग पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे क्रासिंग से गुजरने वालों को पंपलेट वितरित किया गया। जिसमें रेलवे क्रासिंग बंद रहने पर आवागमन पर पाबंदी के साथ ही होने वाले दुर्घटना के बाबत जानकारी दी गई। अपील किया गया कि रेलवे क्रासिंग बंद रहने पर आवागमन न करें। ताकि संभावित घटना को रोका जा सकें। इस क्रम में बिछिया, लीलापुर, लोकमनपुर आदि रेलवे क्रासिंग पर वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इकबाल अहमद के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी जागरूक किये। इसमें एके तिवारी, सलमान रिज़वी, एपी सिंह, अजीत सिंह, सुरेंद्र प्रसाद,बृजमोहन आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Chandauli News Chandauli Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें