पटना - वराणसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन लंबे दिनों के बाद पुन: शुरू

बक्सर। पटना वराणसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन लंबे दिनों के बाद पुन: शुरू होने पर आम यात्रियों में खुशी का माहौल कायम है। गुरूवार से ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर...

offline
 पटना - वराणसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन लंबे दिनों के बाद पुन: शुरू
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , बक्सर
Fri, 17 Sep 2021 1:50 PM

बक्सर। पटना वराणसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन लंबे दिनों के बाद पुन: शुरू होने पर आम यात्रियों में खुशी का माहौल कायम है। गुरूवार से ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ड्राईवर व गार्ड को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। रेल यात्री कल्याण समिति के नेतृत्व में चालक दल के सदस्यों का स्वागत किया। बल्कि, उन्हें मिठाई खिलाकर उनके गंतव्य तक रवाना भी किया।

टुड़ीगंज स्टेशन पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह व महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा देवी के नेतृत्व में उमेश प्रसाद, राजदेव प्रसाद, बाला यादव, कर्मवीर भारती व वशिष्ठ चौरसिया तथा डुमरांव स्टेशन पर समिति के संयोजक अब्दुल आलिम हाशमी व उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी के नेतृत्व में मो. इम्तेयाज, अखिलेश केशरी, अनिल गुप्ता, दशरथ विद्यार्थी व मिन्टू हाशमी। जबकि, बरुना स्टेशन पर समिति के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे के नेतृत्व में जयप्रकाश चौबे, चंदन खरवार, सर्वजीत कुशवाहा, बीजेन्द्र यादव सहित कई अन्य लोगों ने स्वागत किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Buxar News Buxar Latest News Bihar News Bihar Latest News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें