राजस्थान में एक ही दिन में 14829 केस, 17 कोरोना संक्रमितों की मौत, एक्टिव केस हुए 89 हजार पार

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि एक्टिव केस 89 हजार पार कर गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार...

offline
राजस्थान में एक ही दिन में 14829 केस, 17 कोरोना संक्रमितों की मौत, एक्टिव केस हुए 89 हजार पार
Prem Meena लाइव हिंदुस्तान , जयपुर
Sat, 22 Jan 2022 7:48 PM

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि एक्टिव केस 89 हजार पार कर गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अलवर, अजमेर, भरतपुर. चूरू, दौसा, कोटा, नागौर, सीकर, उदयपुर और बाड़मेर में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में 3 और जोधपुर में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। शुक्रवार को प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी। राजस्थान में 4 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक 110 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

शनिवार को 10 हजार से अधिक लोग हुए डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को संपूर्ण राजस्थान में 14829 नए केस मिले हैं। जबकि पूरे प्रदेश में एक्टिव के 89233 हो गए है। लेकिन राहत की बात है कि शनिवार को 10336 लोग डिस्चार्ज कर दिए गए है। शनिवार को राजधानी जयपुर में 3988 नए एक्टिव केस मिले हैं। अलवर में 1222, अजमेर में 655, भरतपुर में 615, डूंगरपुर में 389, जोधपुर में 1144, करौली में 151, कोटा में 527, पाली में  585, राजसंमद में 308, सीकर में 454 और उदयपुर में  767 केस मिले हैं। बाड़मेर में 303 और भीलवाड़ा में 428 केस मिले हैं। जबकि सिरोही में 454 केस मिले हैं।

जयपुर के झोटवाड़ा में 157 केस मिले

राजधानि जयपुर में शनिवार को कुल 3988 केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकब बुलेटिन के अनुसार वैशाली नगर में  183, सांगानेर में 85, मुरलीपुरा में 146, शास्त्री नगर में 78, अजमेर रोड 73, दुर्गापुरा 85, गोपालपुरा 63, गोविंदगढ़ 94, जगतपुरा 89, जवाहर नगर 91 और झोटवाड़ा में 157 केस मिले हैं। आदर्श नगर में 50, आमेर में 63, बरकत नगर में 22 और मानसरोवर में 78 केस मिले हैं। जबकि जगतपुरा में 79 केस मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल ने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना की अपील की है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान की अगली ख़बर पढ़ें
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें