सत्रह अक्टूबर को बदले हुए समय पर रवाना होगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

बरेली सिटी और इज्जतनगर के बीच कुदेशिया फाटक के पास सत्रह अक्टूबर को छह घंटे के लिए जा रहे मेंटीनेंस कार्य के ब्लाक के चलते पीलीभीत से बरेली जाने...

offline
सत्रह अक्टूबर को बदले हुए समय पर रवाना होगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , पीलीभीत
Fri, 15 Oct 2021 3:50 PM

बरेली सिटी और इज्जतनगर के बीच कुदेशिया फाटक के पास सत्रह अक्टूबर को छह घंटे के लिए जा रहे मेंटीनेंस कार्य के ब्लाक के चलते पीलीभीत से बरेली जाने वाली ट्रेनों के लिए शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन व रि-शिड्यूलिंग जारी की गई है। ताकि यात्रियों को होने वाली किसी भी परेशानी से बचाया जा सके।

17 अक्टूबर को लिए गए ब्लाक के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी। आगामी 17 अक्टूबर को 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी टनकपुर से 80 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जाएगी। जिससे यह ट्रेन आगे के स्टेशनों पर अपने बदले हुए समय पर पहुंचेगी। हालांकि स्थानीय स्तर पर रेलवे स्टेशन को त्रिवेणी एक्सप्रेस का कोई टाइम नहीं भेजा गया है। इसके अलावा पीलीभीत- बरेली सिटी विशेष गाड़ी 05386 बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर तक ही जाएगी। पीलीभीत बरेली सिटी विशेष गाडी 05330 भी इज्जतनगर तक ही जाएगी। काशीपुर-कासगंज 05335 विशेष गाड़ी कासगंज के स्थान पर इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनट होगी। कासगंज-लालकुआं 05369 विशेष गाड़ी लालकुंआ के स्थान पर बरेली में शार्ट टर्मिनट होगी। बरेली सिटी से टनकपुर डेमू 05321 विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जाएगी। बरेली सिटी-पीलीभीत 05329 विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर से गाड़ी संख्या 05386 के रेक के साथ चलाई जाएगी। बरेली सिटी-लालकुआं 05327 विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर से गाड़ी संख्या 05330 के रेक के साथ चलेगी। काशीपुर-कासगंज 05335 विशेष गाड़ी काशीपुर के स्थान पर बरेली से गाड़ी संख्या 05369 के रेक के साथ चलाई जाएगी। कासगंज- लालकुआं 05369 विशेष गाड़ी कासगंज के स्थान पर इज्जतनगर से गाड़ी संख्या 05335 के रेक के साथ चलाई जाएगी। आगामी17 अक्टूबर को टनकपुर-शक्तिनगर 05076 विशेष गाड़ी टनकपुर से 80 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जाएगी। इज्जतनगर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि केवल यह शेडयूल 17 अक्टूबर को होने वाले कार्य के लिए हैं। अगले दिन से सभी ट्रेन पूर्ववत रहेंगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Pilibhit News Pilibhit Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें