Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sel Manufacturing share delivered 3907 percent return in one year now huge down 54 pt in 6 month - Business News India

3907% का छप्परफाड़ रिटर्न देने के बाद 54% टूट गया यह शेयर, निवेशक कंगाल, सप्ताहभर से बंद है ट्रेडिंग

आज हम जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल किया है। लेकिन पिछले छह महीने से यह शेयर लगातार गिरते जा रहा है जिससे कि अब तक निवेशकों को 54% का नुकसान हो गया।

3907% का छप्परफाड़ रिटर्न देने के बाद 54% टूट गया यह शेयर, निवेशक कंगाल, सप्ताहभर से बंद है ट्रेडिंग
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Nov 2022 03:05 PM
हमें फॉलो करें

Multibagger Stock: आज हम जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल किया है। लेकिन पिछले छह महीने से यह शेयर लगातार गिरते जा रहा है जिससे कि अब तक निवेशकों को 54% का नुकसान हो गया। वर्तमान में शेयर की बीएसई-एनइसई (BSE-NSE) पर ट्रेडिंग बंद (Trading closed) कर दी गई है। पिछले एक सप्ताह से इसकी ट्रेडिंग नहीं हो रही है। हम बात कर रहे हैं एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ( Sel Manufacturing Company Ltd) के शेयरों की। इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) में पैसे लगाने वाले पिछले 6 महीने में ही कंगाल हो गए हैं। उन शेयरहोल्डर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है, जिन्होंने अब तक इसमें अपने निवेश को बनाए रखा है। 

₹1157 से टूटकर ₹540.95 पर आ गया भाव
SEL Manufacturing Company Ltd  के शेयर 6 महीने पहले एनएसई पर ₹1157 रुपये (27 मई 2022 का बंद भाव) से घटकर 540.95 रुपये पर आ गया है। बता दें कि 21 नवंबर से इसकी ट्रेडिंग भी बंद है। पिछले छह महीने में ही इसने लगभग 54% का नुकसान कराया है। 6 महीने पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम घटकर 46 हजार रुपये रह जाती।

पिछले एक साल का ताबड़तोड़ रिटर्न
हालांकि, इस शेयर ने इस साल YTD में अब तक 1,118.36%का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में यह 3,907.04% चढ़ा है। पिछले साल इसकी कीमत मात्र 13.50 रुपये थी। यानी पैसे लगाने वालों को 40 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। लेकिन पिछले कई सत्रों से यह शेयर लगातार गिर रहा था। बता दें कि कंपनी लगातार नुकसान में चल रही थी। 

कंपनी का कारोबार
SEL Manufacturing Company एक टेक्‍सटाइल कंपनी है। यह कंपनी मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग, प्रोसेस‍िंग के अलावा रेडीमेड गारमेंट्स और व‍िभ‍िन्‍न प्रकार की टॉवल का तैयार करती है।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें