ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराहुल गांधी ने अपने दफ्तर में हुए हमले के घायलों का फोन पर पूछा हाल, केरल में बढ़ा तनाव

राहुल गांधी ने अपने दफ्तर में हुए हमले के घायलों का फोन पर पूछा हाल, केरल में बढ़ा तनाव

राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को हमले के बाद केरल के कई स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। राहुल गांधी ने हमले के घायलों का फोन पर हाल पूछा है।

राहुल गांधी ने अपने दफ्तर में हुए हमले के घायलों का फोन पर पूछा हाल, केरल में बढ़ा तनाव
Gaurav Kalaभाषा,नई दिल्लीFri, 24 Jun 2022 10:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को हमले के बाद केरल के कई स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) हमले में घायल हुए अपने कार्यालय के कर्मचारियों से फोन पर संपर्क किया। सूत्रों ने बताया कि वायनाड, पल्लकड, तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम समेत कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़पें हुई हैं।

केरल के कई इलाकों में तनाव
राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले के संदर्भ में एसएफआई के आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। उधर, कार्यालय पर हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। जिसके बाद कोट्टयम टाउन युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया। मुख्य सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शफी परंबिल और अन्य कांग्रेस नेताओं समेत टी सिद्दकी ने राज्य में विभिन्न जगहों पर हिस्सा लिया।

राहुल गांधी ने फोन कर जाना हाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) हमले में घायल हुए अपने कार्यालय के कर्मचारियों से फोन पर संपर्क किया। सूत्रों ने कहा, “राहुल गांधी ने एसएफआई हमले में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कार्यालय के एक कर्मचारी ऑगस्टीन से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।” राहुल गांधी ने पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बात की।

क्या हुआ था
गौरतलब है कि राहुल गांधी के यहां स्थित कार्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हमला किया क्योंकि बफर जोन मुद्दे पर राहुल ने चुप्पी साध रखी है। कलपेट्टा के पास कैनाटी में गांधी के कार्यालय पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जो संरक्षित वन क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास एक किलोमीटर दायरे में आने वाले क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) घोषित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

राहुल गांधी से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने की मांग करते हुए जिला समिति के नेतृत्व में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के कार्यालय पर धावा बोल कुर्सियों और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया और कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें